शिक्षा बड़ी या ज्ञान ? ( केरल)
Image source : gaurav marya " जाते जाते एक जानवर ने इंसानो को उनकी इंसानियत का आईना दिखा दिया " प्राचीन कथाओ से हम सुनते आए है कि एक वक्त कलयुग का भी आएगा परंतु ऐसा जो इंसानियत को शर्मसार करदेगा शायद ही किसी ने सोचा होगा ! आज हम कोरोना से लड़ रहे है और अम्फान तूफान से भी । एक बहुत बड़ा खतरा आज हमारे देश पर आया हुआ है जिससे देश का प्रत्येक नागरिक लड़ रहा है परंतु आज सबसे बड़ा खतरा है इंसान जो इंसानियत का दुष्मन बन चुका है.! मल्लापुरम में गर्भवती हथिनी को अनन्नास में बम लगाकर खिलाने वाले आज इंसान जाति पर भी सवाल करने को मजबूर कर रहे है । एक सवाल जो शायद देश के प्रत्येक नागरिक को पूछना चाहिए कि ऐसा कौनसा बम होता है जो हाथी जैसे शक्तिशाली जानवर के जबाड़े को भी फाड़ कर रख देता है? यह सवाल किसी मीडिया ने उठ...